
IAS Officer in Hindi IAS अधिकारी कैसे बने
IAS का मतलब होता है भारतीय प्रशासनिक सेवा | यह भारत का सबसे प्रतिष्ठित नौकरी है और यह उसी पत्र को मिलती है जो अछे अंक से उत्तीर्ण होते है |
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अन्य 24 सेवाओं में शीर्ष सेवा की तरह है जो यूपीएससी सेवा के अंतर्गत आता है
आईपीएस (IPS)
आईएफएस (IFS)
आईआरएस (IRS)
आईईएस (IES)
आईएफएस (IAFS )आदि |
आप अवश्य पढ़ें
एक आईएएस बनने की दृष्टि
आईएएस बनने के लिए 4 सर्वश्रेष्ठ कारण और अपने वास्तविक मूल्य
आईएएस वेतन और उन्हें प्रदान की जाने वाली फ्री सुविधाएं
आईएएस सिलेबस और पेपर पैटर्न
जो व्यक्ति आईएएस के शीर्ष स्थान पर देश के काम की योग्यता पता है :
आयुक्त (Commissioner)
जिला अधिकारी
प्रमुख शासन सचिव
कैबिनेट सचिव
सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई के प्रमुख (Head of public sector unit)
और देश के अन्य प्रतिष्ठित नौकरियों। एक आईएएस बनना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन हाँ, यदि आप में पढ़ने की भावना है, तो यह भी असंभव नहीं है। आईएएस की नौकरी में भारतीयों की आजीविका में एक फर्क है और कई भारतीय जो इस प्रतिष्ठित नौकरी बनाने का मौका देता है।
एक आईएएस बनने के लिए, आप पहली बार एक प्रवेश परीक्षा जो लोकप्रिय लघु सीएसई में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के रूप में जाना जाता है उसे देना होता है। यूपीएससी परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है अर्थात
प्रारंभिक परीक्षाओं
साधन परीक्षा
साक्षात्कार अनुभाग
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करते है उन्हें मुख्य के लिए चुना जाता है और मुख्य परीक्षा में लगभग ९ लाख उम्मीदवार आते है जिसमे से १००० उम्मीदवार को चुना जाता है उसमे से भी साक्षात्कार के समय सर्फ १०० उम्मीदवार चुने जाते है जो IAS बनते है |
IAS अधिकारी बनने के लिए उमीदवार को बहोत महेनत की जरुरत होती है , कुछ उम्मीदवार सिर्फ ११-१२ महिने की तयारी करते है और अंत में वे असफल हो जाते है ,ऐसा नहीं करना चाहिए अगर आप निश्चित सफलता चाहते है तो आपको जब आप ११ वी कक्षा में रहते है तब से ले कर आपको अपने स्नातक ख़तम होने तक तक बहोत जादा परिश्रम करना चाहिए |
यूपीएससी परीक्षाओं देने के एक आईएएस बनने के लिए पात्रता मानदंड क्या है?
कुछ छोटे मापदंड है जो हर किसी को पालन करना होता है और कर रहे हैं :
उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
आप और खुले वर्ग के मामले में उम्र के 32 से अधिक साल 35 यदि आरक्षित श्रेणी में नहीं होना चाहिए
उम्मीदवार किसी भी क्षेत्र या स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए।
एक आईएएस परीक्षा देने के शुरू उम्र 21 है।
Pk25ng
Thank you
0 Comments
Give me only suggestions and your opinion no at all Thanx