
देश में एक अरब 22 करोड़ को कहते हैं 22 करोड़ वृद्ध को छोड़ दें तो सिर्फ एक अरब लोग आज किसी ना किसी सफलता के पीछे भाग रहे हैं और जो सबसे ज्यादा गंभीर है वह है हमारे 33 करोड़ युवा आज हर युवा कामयाबी की एक नई इमारत देखना चाहता है बहुत दौलत और शोहरत चाहता है
और इसके लिए अपने कैरियर के पीछे जी जान लगाकर मेहनत करना चाहता है पर सफलता चांद खुशनसीबों के पास जाती है ऐसा क्यों कहीं ना कहीं सफलता पाने के लिए उन्होंने जो भी प्रयास किए हैं उससे उसके प्रयास कम थे बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप सुधार कर सफलता के रास्ते पर जा सकते हैं आपका जुनून
मैंने आईएएस आईपीएस डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी तैयारी कर रहे कई लोगों से यह कहते सुना है कि यह तो असंभव सा लक्ष्य बस आजमा रहे हैं अगर बन गए तो बन गए यह क्या है मतलब आपको खुद पर यकीन नहीं है और ना ही लोक सेवक बनने के लिए आपको अंदर जुनून है
सफलता के लिए सबसे पहले आपको अपने अंदर एक जुनून पैदा करना होगा जिससे आपको हर पल यह एहसास हो कि हां मैं यह कर सकता हूं पीछे देखने की आदत बहुत से लोग के पास होती है जो कहते हैं कि उनका अतीत उन्हें आगे नहीं बढ़ने देगा
मतलब उनके अतीत में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनके कारण वह आगे नहीं बढ़ सकते इसमें सबसे बड़ा जो कारण बताते हैं वह है कि हम अभी तक पढ़ाई में बहुत कमजोर थी हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर थी etc.
आपके कहने के हिसाब से आपका अतीत आप को आगे नहीं बढ़ने दे रहा यह बिल्कुल गलत हैं दोस्तों
हम चाहे जितने अमीर हो हम अपने बीता वक्त नहीं बदल सकते
फिर हम उसकी वजह से आने वाली जिंदगी क्यों खराब करें जो बीत गया सो बीत गया अब हम आज को अच्छा बना सकते हैं ताकि हमारा आने वाला कल उज्जवल को एक बात हमेशा याद रखें कि आपको अतीत को अब छोड़ना होगा
क्योंकि पीछे पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते
आप का टाइम मैनेजमेंट समय प्रबंधन
जो लोग मेरे संपर्क में हैं उन से पूछता हूं कि पढ़ाई कैसी चल रही है तो उनका एक जवाब होता है कि सर अभी 2 दिन से थोड़ा बिजी था घर में मेहमान आए थे या घर में समस्या थी हम टेंशन में थे और बहुत सी चीजें आप लोगों में से बहुत से लोगों के साथ यह होता है कि किसी कारण से आप की पढ़ाई बाधित हो जाती हैं
पर एक सवाल जो आप सब से पूछना चाहूंगा क्या इन दिनों आपके पास समस्या नहीं थी आपने खाना-पीना छोड़ा सोना छोड़ो नहीं ना फिर पढ़ाई क्यों
क्योंकि वह सब आपकी दिनचर्या का एक हिस्सा है और पढ़ाई नहीं तो पढ़ाई को भी दिनचर्या का एक हिस्सा बनाना अगर आप को सफलता चाहिए तो आपको बिना किसी और बहाने की पढ़ाई को बराबर टाइम देना होगा
0 Comments
Give me only suggestions and your opinion no at all Thanx