General information of UPSC

यह तो हम सभी जानते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है और यह देश की एक कठिन व प्रतिष्ठित परीक्षा है फिर भी लाखों युवा छात्र देश के कोने-कोने से इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और एक IAS ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं आईएएस के फुल फॉर्म यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस है दोस्तों UPSC IAS का एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है और इसमें लाखों छात्र एग्जाम देते हैं लेकिन 150 से 200 छात्र की इस इंतिहान में सफल हो पाते हैं अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह वर्ल्ड का सबसे कठिन एग्जाम है और आप इस आकलन के द्वारा अपनी परीक्षा का प्रारूप तैयार कर सकते हैं बहुत से लोगों को आईएएस कैसे बने इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती तो आज यह पोस्ट उनके लिए लाभदायक साबित होगी तो फ्रेंड्स बिना समय गवाएं जानते हैं आईएएस कैसे बने आईएएस बनने के लिए क्या है योग्यता स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है इसमें यह जरूरी नहीं कि आपके कितने प्रतिशत स्नातक में हैं और आप किसी भी विषय में स्नातक हैं तो आप आईएएस की परीक्षा में बैठ सकते हैं आयु सीमा ऐज लिमिट अगर आप जनरल केटेगरी से हैं तो आयु सीमा 21 से 32 वर्ष OBC केटेगरी के लिए 21 से 35 वर्ष तथा ST SC केटेगरी के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष तक होनी है शारीरिक दक्षता आईएएस के लिए किसी विशेष शारीरिक दक्षता की आवश्यकता नहीं होती इसके लिए कोई भी तैयारी कर सकता है चाहे वह फिजिकली फिट हो या न हो चयन प्रक्रिया सिलेक्शन प्रोसेस आईएएस के एग्जाम को पास करने के लिए 3 लेवल से गुजरना पड़ता है अगर आप 3 लेवल को पार कर लेते हैं इसके बाद मेरिट लिस्ट के अनुसार आप की rank डिसाइड होती हैं अगर आप की रैंक 100 के आस पास है तो आप के आईएएस अफसर बनने के चांस अधिक हो जाते हैं अब बात करते हैं उन 3 लेवल की जिनको पास करने के बाद ही आप आईएएस अफसर बन पाते हैं प्रारंभिक परीक्षा सिविल सर्विस एग्जाम IAS ऑफिसर बनने का प्रथम पड़ाव है इसमें 2 पेपर होते हैं प्रथम पेपर 200 का दूसरा पेपर 200 का होता है दोनों पेपर में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के आते हैं इन दोनों पेपर में पास करने के बाद ही सेकंड लेवल के लिए योग हो पाते हैं पर यह आपके merit list मे नही जुडता मुख्य परीक्षा के बाद सिविल सर्विस एग्जाम IAS का यह दूसरा लेवल मेंस कहलाता है मेंस में कुल 9 पेपर होते हैं जिनमें से दो पेपर में पास होना आवश्यक होता है बाकी के साथ पेपर आपकी मैरिड में सहायक होते हैं मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को ही सिविल सेवा परीक्षा के तीसरे और अंतिम चरण जो कि एक साक्षात्कार परीक्षा है के लिए बुलाया जाता है साक्षात्कार यानी इंटरव्यू आईएएस का अंतिम पड़ाव है जब आप 2 लेवल पास कर लेते हैं तब आपकी इंटरव्यू होता है यह इंटरव्यू 275 marks का होता है और इसके नंबर मेरिट लिस्ट में ऐड होते हैं आईएएस एग्जाम की तैयारी कैसे करें परीक्षा में बैठे 2% विद्यार्थी ही जिनमें 1st लेवल को पार करते हैं बाकी 98% विद्यार्थी रह जाते हैं तो आप सोच सकते हैं कितना कठिन एग्जाम है IAS की तैयारी के लिए आपको 1 साल तक निरंतर 8 से 10 घंटे पढ़ाई करनी होगी अधिक होता है और आपकी सभी टॉपिक क्लियर करने होते हैं अगर आप सही रणनीति और समय का सदुपयोग करते हैं तो निरंतर 1 साल तक पढ़ाई करते हैं तो मैं समझता हूं आप निश्चित तौर पर अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं नियमित अध्ययन करें रेगुलर बेसिक स्टडी परीक्षा की तैयारी टाइम टेबल के हिसाब से करना चाहिए कब कौन सा कितने घंटे पढ़ना है और कौन-कौन से विषय समझने हैं और याद करने में कठिन है अगर आप नियमित अध्ययन करेंगे तो ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे आईएएस की तैयारी करने वाले अधिकतर विद्यार्थी डेली रूटीन के अनुसार पढ़ाई करते हैं और वह प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते हैं अगर आप वाकई में आईएएस परीक्षा पास करना चाहते हैं तो नियमित अध्ययन अपने डेली रूटीन में होना आवश्यक है यह उन विद्यार्थियों के लिए है जो डेली रूटीन में से नियमित अध्ययन का ऐड नहीं करते पिछले वर्षों के पेपर सॉल्व करें प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर यह तो आप सभी जानते हैं कि आई ए एस की परीक्षा में अलग-अलग पेपर लेकिन फिर भी आप पिछले वर्षों के पेपर पढ़ें तथा उनके अनुसार आप अपनी टॉपिक क्लियर कर सकते हैं आईएएस की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थानों के पेपर के अनुसार ही विद्यार्थियों को तैयार करवाते हैं अगर आप आईएएस की कोचिंग संस्थान की फीस नहीं कर सकते तो आप पिछले वर्षों के पेपर के अनुसार आप अंदाजा लगा कर सभी टॉपिक क्लियर कर सकते हैं जिससे कि आपके अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायता मिल सके इंपॉर्टेंट पॉइंट नोट करें अगर आप जब भी किसी ke भेजा massage बॉक्स में कुछ नया टॉपिक पढ़ते हैं तो आप उसे अपनी नोटबुक में लिखें जरूर होगा यह की परीक्षा के समय कुछ इंपॉर्टेंट टॉपिक अधिक होने की वजह से भूल जाते हैं जैसे कि आप अपनी नोटबुक में महत्वपूर्ण टॉपिक पर एक नजर डालेंगे तो आपको याद आ जाती तो आपको जो भी नहीं आया महत्वपूर्ण नोट करके स्वयं का आकलन करें एवं IAS की परीक्षा में खुद का आकलन करना है आपको यह पता चल जाएगा कि आप कितने पानी में है और कितने बाहर मतलब कि आप यह जान पाएंगे कि आपने कितनी तैयारी की है और आप इस परीक्षा के लिए कितने तैयार हैं इसके लिए आप इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट है जो ऑनलाइन टेस्ट कराते हैं वहां आकर अपना कर सकते हैं या फिर आप मार्केट में बुक्स खरीद कर दिया कर सकते हैं

Post a Comment

2 Comments

  1. आइये जाने आईएएस बनने के लिए योग्यता किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री होता ज़रूरी है. जो स्टूडेंट्स डिग्री के लास्ट ईयर में है वो भी आईएएस का एग्जाम दे सकते हैं.

    ReplyDelete

Give me only suggestions and your opinion no at all Thanx